(स्पोर्ट्स डेस्क): भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहली बार टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया हैं । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट मैच भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय महिला टीम 1995 के बाद पहली बार किसी सत्र में घरेलू सरजमीं पर एक से अधिक टेस्ट खेल रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे मैच के दौरान टीम दबदबा बनाने में सफल रही। मैच की दोनों पारियों में कुल सात विकेट लेने वालीं स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। राणा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 406 रन बनाए थे. ओपनर मंधाना ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके लगाए. शैफाली वर्मा ने 40 रनों की अहम पारी खेली. ऋचा घोष ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके लगाए. जेमिमा रोड्रिगेज ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 78 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर ने 47 रन बनाए. भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 19वें ओवर में दो विकेट पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

#Cricketnews#BCCI#Testcricket#INDWvsAUSW#INDvs AUSMumbaiTest,