प्रभास की फिल्म 'सालार’ सिनेमाघरों में मचा रही तहलका
(बॉलीवुड डेस्क): एक्शन ड्रामा फिल्म 'सालार’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म देश ही नहीं पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है, प्रभास की फिल्म 'सालार’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप देखा जा रहा है। ‘सालार’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रखा है। फिल्म की कमाई की रफ्तार बुलेट से भी तेज से हो रही है। 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुआंधार ओपनिंग कर ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' का घरेलू कलेक्शन शाहरुख खान की 'डंकी' पर काफी भारी पड़ रहा है. बता दें कि फिल्म 'सालार' में रेबेल प्रभास का दमदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 'सालार' एक दम पैसे वसूल एक्शन पैक्ड फिल्म है।
इस फिल्म ने महज दो दिनों में दुनिया भर में 295 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. रविवार (तीसरे दिन) को दुनिया भर में 'सालार’ ने इतिहास रच दिया और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ ये फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने से इंचभर दूर रह गई है.
#SalaarWorldwideBoxOfficeCollection#Salaar#prabhaas,







