(बॉलीवुड डेस्क): बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कर ली है. दोनों ने अपने करीबी रिश्तेदार और फैमिली की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज किया है। शादी में पिता आमिर खान बेहद खुश नजर आए. ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहने आमिर खान मेहमानों को गले लगकर स्वागत कर रहे थे. जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.दोनों की शादी करने का ऐसा अंदाज देखकर फैन्स भी लगातार वायरल वीडियो और तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर खान की बेटी आयरा और दामाद नूपुर ने शादी के लिए ऐसा अद्भुत अंदाज चुना, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शादी का एक नहीं, बल्कि कई वीडियो छाए हुए हैं. इसमें नूपुर शिखरे वेन्यू पर दुल्हनिया आयरा खान के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आमिर खान भी बच्चों को आशीर्वाद देते नजर आए. दरअसल वेन्यू पर पहुंचने से पहले वो ढोल पर बैठकर डांस कर रहे थे. इसके बाद खुद ढोल बजाकर शानदार एंट्री ली. बता दें कि नुपुर और आयरा की शादी में मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ शरीक हुए। अबानीज का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें आमिर खान ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को गले लगकर उनका स्वागत करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि आयरा खान और नुपुर ने नवंबर 2022 में सगाई की थी

#IraNupur#Bollywoodnews#Entertainmentnews#Amirkhan#IrakhanNupurShikhareWedding,