खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी एसटीएफ ने माफिया विनोद उपाध्याय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया हैं बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सुल्तानपुर में एसटीफ और माफिया के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में माफिया ढेर हो गया। विनोद उपाध्याय के सिर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी। विनोद एक संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को भी अंजाम दे चुका था. आज हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह कर रहे थे. एसटीएफ गोरखपुर क्राइम ब्रांच और गोरखपुर पुलिस  पिछले करीब 7 महीने से विनोद की तलाश में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही थी. विनोद उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय मूल रूप से मयाबाजार थाना महाराजगंज, अयोध्या का रहने वाला था। अपराध की दुनिया का बड़ा नाम और उत्तर प्रदेश के टॉप 61 माफिया की सूची में शामिल माफिया विनोद कुमार उपाध्याय पर एडीजी जोन गोरखपुर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 

#UPSTF#STF#UPNews#VinodUpadhyayGorakhpur#VinodUpadhyayEncounter,