(बॉलीवुड डेस्क): 'इंडियन पुलिस फोर्स' का जोरदार ट्रेलर रिलीज हो गया हैं,  इंडियन पुलिस फोर्स का एक्शन पैक्ड ट्रेलर देख फिल्मी फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड की फिटनेस क्वील शिल्पा शेट्टी कॉप के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी सीरीज में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। वह सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक अब सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अभिनीत एक्शन कॉप वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी में अपना कदम रख रहे हैं। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का ट्रेलर 3 मिनट 2 सेकंड लंबा है. जिसकी शुरुआत ही एक जोरदार धमाके के साथ होती है. दरअसल रोहित शेट्टी की इस सीरीज की पूरी कहानी दिल्ली पुलिस के इर्द-गिर्द बुनी गई है. जिसमें शिल्पा एक सीनियर पुलिस ऑफिसक का रोल निभा रही है. जोकि आतंकियों को खत्म करने के एक मिशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा को लीड कर रही हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पुलिस की वर्दी में काफी दमदार लग रहे हैं. सीरीज में विवेक ओबरॉय भी काफी अच्छे रोल में नजर आएंगे.

#ShilpaShetty#SidharthMalhotraWebSeries#IndianPoliceForceTrailer#Bollywoodnews#Entertainmentnews,