मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तर प्रदेश मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के बुढ़ाना क्षेत्र के गॉव शाहडब्बर निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के जाबाज सिपाही अंकित राठी  (सचिन राठी) कन्नौज में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। वहीं, सचिन राठी के बलिदान होने की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया।  सचिन राठी की आगामी पांच फरवरी को शादी होनी थी। परिवार के लोग सचिन की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे, लेकिन जैसे ही सचिन की मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। 

सचिन राठी वर्ष 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। पिता वेदपाल गांव शाहडब्बर में खेती करते है। मृतक सचिन के अलावा बड़ा भाई अंकित व बहन छोटी है। अभी किसी की भी शादी नहीं हुई थी। सचिन की सगाई साथ में ही कार्यरत महिला कांस्टेबल से हुई थी। 5 फरवरी को  शादी होना तय हुआ था। इस घटना से गांव में शोक व्याप्त हो गया है। पीड़ित परिवार के यहां सांत्वना देने वाले पहुंच रहे हैं। बता दें कि सचिन उस चार सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, जो 20 मामलों में वांछित अशोक यादव को कन्नौज स्थित उसके घर से गिरफ्तार करने गई थी। 

वही कन्नौज मुठभेड़ में शहीद हुए शाहडब्बर निवासी व उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर सिपाही अंकित राठी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, वही मुज़फ्फरनगर सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

#UPPolice#KannaujEncounter#UPNews#Muzaffarangarnews#Kannauj#constablesachinrathi,