(स्पोर्ट्स डेस्क) : सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी दूसरे दिन 67.4 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए शतक लगाया. राहुल का सेंचुरियन में यह दूसरा टेस्ट शतक रहा. दो साल पहले भी इस मैदान पर इसी टीम के सामने राहुल ने शतक जड़ा था.  अब राहुल ने फिर से शतक पूरा करते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली, आज भारत ने आठ विकेट पर 208 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम 37 रन जोड़ सकी, भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए हैं.।  टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 101 रन बनाए. विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की तरफ से पेसर कागिसो रबाडा ने 5 जबकि नान्द्रे बर्गर ने 3 विकेट चटकाए, राहुल ने भारतीय टीम के पिछले दौरे (2021) पर इस मैदान पर ओपनिंग करते हुए शतक जमाया था. उन्होंने तब पहली पारी में 260 गेंदों पर 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रन बनाए. यह सेंचुरियन में राहुल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है। 2021 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही राहुल ने 248 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। यह दक्षिण अफ्रीका में भी राहुल का दूसरा टेस्ट शतक रहा।

#KLRahulCentury#KLRahul#Testcricket#BCCI#Teamindia#INDvsSA,