ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को दूसरे वनडे में 3 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेला गया। टीम इंडिया इस मैच में तीन रन से हार गई। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने पहला मैच छह विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड ने 63 और एलिस पैरी ने 50 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। भारत के लिए ऋचा घोष ने 96 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के एनाबेल सदरलैंड ने तीन और जॉर्जिया वेयरहैम ने दो विकेट झटके। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है.
#INDWvsAUSW#BCCI#Teamindia#IndiavsAustraliaWomen,







