खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): ब्रिटिश अखबार ने बड़ा दावा करते हुए कहा की  पीएम मोदी का 2024 लोकसभा चुनाव में सत्ता में आना तय हैं, लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही माह का समय बचा है बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं तो वहीं जनता के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच ब्रिटेन के प्रमुख अखबार द गार्जियन में एक लेख लिखा गया है, लेख में दावा किया गया है कि '2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है और इसे कोई नहीं रोक सकता।' यह लेख हन्नाह एलिस पीटरसन ने लिखा है। पीटरसन लिखती हैं कि 'तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जीत से मिले आत्मविश्वास, पीएम मोदी की लोकप्रियता और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते भाजपा का लगातार तीसरी बार सत्ता में आना तय है और इसे रोकना लगभग असंभव है। तीन राज्यों में मिली जीत के बाद खुद पीएम मोदी भी 2024 में जीत की भविष्यवाणी करने से खुद को नहीं रोक पाए।' लेख के अनुसार, भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच एक तरह की सहमति है कि पीएम मोदी और भाजपा की जीत होनी तय है। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पांच में से तीन राज्यों में जबरदस्त जीत दर्ज करके बीजेपी गदगद है, उसके नेता अगले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर आश्वस्त से दिख रहे हैं. बीजेपी पूरी उम्मीद कर रह है कि आम चुनाव में वह जीत की हैट्रिक लगाएगी. 'प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और उनकी मजबूत नेता की छवि के साथ ही भाजपा के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे से बड़ी संख्या में हिंदू मतदाता प्रभावित हैं, खासकर उत्तर भारत की हिंदी बेल्ट में भाजपा खास तौर पर मतदाताओं को लुभा रही है। साल 2014 के बाद से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर देश का जनमत बड़े पैमाने पर भाजपा की तरफ झुका है।' लेख में लिखा गया है कि 'भारत के दक्षिण और पूर्व के हिस्से में विपक्षी पार्टियां भाजपा के मुकाबले मजबूत हैं लेकिन राष्ट्रीय तौर पर विपक्ष बिखरा हुआ और कमजोर नजर आ रहा है।' विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रणनीतिक रूप से प्रधानमंत्री के चेहरे को प्राथमिकता दी ना कि स्थानीय नेताओं को। प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव में दर्जनों रैलियां की और खुद लोगों से पार्टी के लिए वोट मांगा। पीएम मोदी की वोट की अपील का आधार भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही उनका राष्ट्रवादी एजेंडा रहा।' वहीं, 28 पार्टियों वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया का दावा है कि उसके आगे एनडीए नहीं टिकेगा. ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन या एनडीए, कौन बाजी मारेगा, यह बड़ा सवाल है.

#LoksabhaElection2024#Election2024#PMModi#PMNarendramodi#BJP,