(बॉलीवुड डेस्क): फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडु इस साल जमकर वायरल हुआ है. इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गाने के दौरान बॉबी देओल का एक स्टेप, जिसमें वे अपने सिर पर ग्लास रखकर डांस करते हैं, उसे लोगों ने खूब पसंद किया है और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस स्टेप्स के वीडियो बनाकर शेयर किए हैं. 'एनिमल’ के डायलॉग्स और सीन्स की तरह इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों को दीवाना बना दिया। इस फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री का गाना ‘जमाल कुडु’ खूब वायरल हुआ था। यहां तक कि कई मशहूर हस्तियां भी इस गाने पर रील बनाने का मोह नहीं रोक पाईं।अब धर्मेंद्र ने बेटे के गाने ‘जमाल कुडु’ पर डांस किया है। उनका वीडियो सामने आया है। धर्मेंद्र ‘बिग बॉस-17’ के नए प्रोमो वीडियो में दिखाई दिए। ‘बिग बॉस’ के मंच पर धर्मेंद्र और सलमान ने जमाल कुडु गाने पर डांस किया। बेटे के गाने पर धर्मेंद्र ने रैप किया। वहीं सलमान ने बॉबी देओल के अंदाज में सिर पर गिलास लिया और जमाल कुडु पर डांस किया । प्रोमो में बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान और अन्य सितारे, धर्मेंद्र के साथ शानदार वक्त बिताते नजर आए. धर्मेंद्र को मुंह में गिलास दबाकर ‘जमाल कुडू’ पर थिरकते देखा जा सकता है. वीडियो में सुपरस्टार गिलास को अपनी हथेली पर संतुलित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. अन्य सितारे भी उनकी देखा-देखी ऐसा करने लगते हैं. सितारों का मस्तीभर अंदाज देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं. वे प्रोमो वीडियो पर कमेंट करके शो के पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम ले रहे हैं. यरल वीडियो में धर्मेंद्र भी अपने हाथ में ग्लास लिए हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कृष्णा कहते हैं, पंजाबियों को कौन खाली ग्लास देता है. 

 

#Bollywoodnews#Jamal Kudu#Jamal#DharmendraKudu#BiggBoss17#BiggBoss#SalmanKhan#Animal#anbirKapoor,