केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ रोडवेज चालकों का यूपी में चक्का जाम
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश रोडवेज चालक परिचालक संघ ने हड़ताल की और विरोध प्रदर्शन भी किया. नए सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में रोडवेज की अनुबंधित और निजी वाहनों के चालक हड़ताल पर चले गए हैं। नए कानून में सड़क हादसा होने पर आरोपी वाहन चालक को 10 साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माने का प्राविधान है। इससे यूपी में सभी बसें खड़ी हो गई हैं। यूपी में हिट एंड रन मामले में सजा के खिलाफ रोडवेज बस व ट्रक चालकों ने मोर्चा खोल दिया है. यूपी में जगह-जगह रोडवेज ड्राइवर बसों का चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. चालकों ने कहा है कि वह खुद नहीं चाहते हैं कि हादसा हो पर दुर्घटनाएं अचानक होती हैं. सरकार ने अब दुर्घटना पर सीधे सीधे चालक को दोषी मानने का कानून बनाया है. इसमें दस साल की सजा के साथ ही अर्थदंड का भी प्रावधान किया गया है. इसी के विरोध में हड़ताल शुरू हुई है और आगे भी जारी रहेगी. चालक नए कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं। चालकों ने कहा कि वह रोजाना करीब 400 रुपये कमाते हैं। यदि हादसे में इस तरह से जुर्माना और सजा होगी तो परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। जुर्माने की राशि कहां से देंगे। इसलिए ऐसा कानून न लाया जाए। सरकार ने जो कानून बनाया है, उनमें दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा और पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। पांच लाख रुपये हम कहां से देंगे। सरकार इस कानून को वापस ले। जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी। तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे।
#UPNews#UttarpradeshNews#HitandRunCase#LucknowNews,






