'काफी विद करण' के आठवें सीजन के अंतिम एपिसोड का प्रोमो जारी
Bollywood news: करण जौहर ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से 'काफी विद करण' के आठवें सीजन के अंतिम एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। नए प्रोमो वीडियो में कुशा कपिला, दानिश सैत, तन्मय भट्ट, सुमुखी सुरेश और ओरी 'कॉफी विद करण' के काउच की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में करण नए मेहमानों से दिलचस्प सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वहीं, नए मेहमान 'कॉफी विद करण' के होस्ट के सवालों का मजाकिया अंदाज में कटाक्ष करते दिखाई दे रहे हैं। करण का ये शो बॉलीवुड गॉसिप के लिए भी जाना जाता है, शो से दर्शकों को बी टाउन की ज्यादातर गॉसिप का पता चलता है. 'कॉफी विद करण- 8' शो में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सनी देओल, बॉबी देओल, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने करण के शो की शोभा बढ़ाई थी। वहीं, अब शो के निर्माताओं ने इस सीजन के अंतिम एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें नए चेहरे देखने को मिले हैं।
#KoffeeWithKaran8#KWK8,







