Sports news: जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। इस तरह 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जिम्बाब्वे के सामने 174 रनों का टारगेट था. जिम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस मैच में श्रीलंका की फील्डिंग बेहद खराब रही और हार की बड़ी वजह बनी। इस तरह जिम्बाब्वे ने पहली बार टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका को हराया. जिम्बाब्वे के लिए टारगेट आसान नहीं था. खासकर, आखिरी 12 गेंदों पर जिम्बाब्वे को 30 रन बनाने थे, लेकिन ल्यूक जोंग्वे और क्लाइव मदांडे अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. ल्यूक जोंग्वे को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. हले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 27 रनों पर अपने 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद एजेंलो मैथ्यूज और चरिथ असलंका के बीच 118 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 173 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद जिम्बाब्वे को उलटफेर करने से नहीं रोक सके. जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी। एंजेलो मैथ्यूज ने यह ओवर किया और एक गेंद शेष रहते हुए जिम्बाब्वे ने चार विकेट से जीत हासिल की। 

#SLvsZIM#Sportsnews#T20#Bcci#ICC#SLvsZIM2ndT20I,