विराट और अनुष्का को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 22 जनवरी देश के लिए बहुत बड़ा दिन होगा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म कलाकारों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिल गया है. सोशल मीडिया X पर अनुष्का-विराट की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दोनों हाथ में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र नजर आ रहा है। बता दें कि इससे पहले कई दूसरे सितारों को भी राम मंदिर के उद्धाटन समारोह का न्योता मिल चुका है. हाल ही में सिंगर आशा भोसले को भी न्योता मिला था. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अरुण गोविल और अजय देवगन को भी समारोह में शिरकत करने के लिए कार्ड मिला है. वहीं साउथ के कई सुपरस्टार्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का बुलावा भेजा गया है. इनमें रजनीकांत, चिरंजीवी, यश, मोहनलाल और ऋषभ शेट्टी का नाम भी शामिल है.
#AnushkaSharmaAndViratKohli#AnushkaVirat#RamMandirInauguration#RamMandir#AyodhyaRamMandir#Bollywoodnews#Entertainmentnews#ViratKohli#Anushkasharma,







