(बॉलीवुड डेस्क) : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई हैं. पूनम पांडे महज 32 साल की थीं और उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर जारी की गई है. अभिनेत्री सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। साथ ही उनके मैनेजर ने भी अभिनेत्री की मौत की खबर की पुष्टि की और बताया कि कल गुरुवार रात को पूनम का निधन हो गया। यह इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा है। फैंस के साथ इंडस्ट्री के सितारे के लिए भी यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्‍ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पूनम 2011 में उस वक्‍त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारने की बात कही थी। बता दें, पूनम पांडे का जन्‍म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। पूनम पांडे के मैनेजर के मुताबिक एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर था और इसी के चलते उनका निधन हुआ है.  आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं का कैंसर है जिसे बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है. 

सर्वाइकल कैंसर होने पर सर्विक्स में कोशिकाएं असामान्य और तेजी से बढ़ने लगती हैं। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण शुरुआत में पता नहीं चल पाते हैं इसलिए इसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स में विकसित होता है। नॉर्मली इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में कई बार सही समय पर सर्वाइकल कैंसर का पता नहीं चल पाता है। अगर समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसके लक्षणों में वेजाइना से असामान्य ब्लीडिंग, वेजाइना से असामान्य रूप से लिक्विड बहना, वजन कम होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द बने रहना और मल त्याग करने में दिक्कत महसूस करना है. इन लक्षणों पर आमतौर पर महिलाएं ध्यान नहीं देती और ये कैंसर का गंभीर रूप बन जाता है.

#CervicalCancer#PoonamPandeyDeath#PoonamPandey#Bollywoodnews#Entertainmentnews,