यूपी में लेकर कांग्रेस और सपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 की लेकर कांग्रेस और सपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोकदल को पहले ही सात सीटें दी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऐलान किया. जिस पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता जयराम ने किसी राज्य का नाम लिए बिना कहा कि कुछ राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बन गई है. सीटें फाइनल कर ली गई हैं लेकिन उनकी घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि घोषणा करने का जब सही समय होगा तब की जाएगी. सीटों के बंटवारे की सभी बैठकें दिल्ली में हुईं। सपा की तरफ से राम गोपाल यादव सभी बैठकों में मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस की ओर सलमान खुर्शीद पार्टी का चेहरा थे। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस 25 सीटों पर अड़ी थी। बाद में गांधी परिवार के दखल के बाद 11 सीटों के लिए सहमति बनी।
#LokSabhaElections2024#Congress#UPNews#SP#RLD#AkhileshYadav,,







