इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत पर 126 रन की बनाई बढ़त, ओली पोप ने जड़ा शतक
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी पारी में भारत पर 126 रन की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 316 रन बना लिए हैं। उपकप्तान ओली पोप ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे हैं। वह 148 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद हैं। ओली पोप का शतक इंग्लैंड के लिए किसी जीवदान से कम साबित नहीं हुआ. पोप के शतक से पहले इंग्लैंड लगभग मैच से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने वापसी कर ली है. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लग चुकी है. भारत की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में भारत आज अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 421 रन से आगे खेलना शुरू किया और 15 रन जोड़ने में बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। फिलहाल इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है।
#INDvsENG#BCCI#TestCricket#Teamindia#ICC#INDvsENG1stTest,







