पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया लगा बड़ा झटका, जडेजा और राहुल हुए बाहर
(स्पोर्ट्स डेस्क) : हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अब 1-0 से आगे हैं. हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया को डबल झटका लगा है. विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जेडजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। दूसरे टेस्ट की शुरुआत दो फरवरी से हो रही है। जडेजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि राहुल को क्वाड्रिसेप्स चोट की शिकायत है। पहली पारी में 87 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट झटके थे. इसी के साथ चयन समिति ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
ओली पोप (196 रन) के जोशीले शतक के बाद डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले (62 रन देकर 7 विकेट) के जादुई स्पैल से इंग्लैंड ने रविवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत पर 28 रनों की यादगार जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गई. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है.
#INDvsENG#BCCI#ICC#Teamindia#KLRahul#RavindraJedja,







