खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में ना केवल जानकारी ली, बल्कि, खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। सीएम ने दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके फीडबैक लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पुष्प अर्जित किए और साथ ही आरती करके भगवान का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर परिसर का दौरा किया। रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया। राम मंदिर में भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने निरीक्षण किया।

#CMYogiinAyodhya#RamMandir#RamMandirInauguration#AyodhyaRammandir,,