खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया हैं चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा है कि 8 फरवरी से प्रत्याशियों के नामांकन शुरू हो जाएंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए  27 फरवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी हुए लेटर के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है. इसके साथ ही नामांकन पत्र की जांच 16 फरवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों, बिहार में छह सीटों, छत्तीसगढ़ में एक सीट पर, गुजरात में चार सीटों, हरियाणा में एक सीट पर, हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर, कर्नाटक में चार सीटों, मध्य प्रदेश में पांच सीटों, महाराष्ट्र में छह सीटों, तेलंगाना में तीन सीटों, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों, उत्तराखंड में एक सीट पर, पश्चिम बंगाल में पांच सीटों, ओडिशा में तीन सीटों और राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होने हैं। 

#RajyaSabhaElection#RajyaSabha#RajyaSabhaElection2024,