पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की टोपी बनी चर्चा का विषय
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पाकिस्तान में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे सभी पार्टियों के नेता लगातार चुनावी रैलियों में जुटे हैं. नवाज शरीफ ने हाल ही में इस टोपी को पहनकर पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में रैली की थी, जिसके बाद Gucci टोपी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया और नवाज शरीफ की लोगों ने जमकर खिंचाई करनी शुरू कर दी. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक लाख की टोपी पहनकर चुनावी रैली करते हुए देखने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह पंजाब प्रांत के एक जिले ननकाना साहिब में रैली के दौरान एक लाख पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) से अधिक मूल्य की गुच्ची की टोपी पहने हुए थे। नवाज शरीफ की गुच्ची टोपी की चौंका देने वाली कीमत को स्थापित करने के लिए, नेटिजन्स ने रसीदों और चालानों का एक संकलन भी दिखाया। देखा जाए तो एक तरफ पाकिस्तान ईंधन, बिजली और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की आसमान छूती कीमतों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में उनकी यह टोपी अब एक विवाद बन चुकी है।
#NawazSharif#PakistanElection#ImranKhanPakistan#Pakistannews,







