ऋषभ पंत की होगी वापसी, आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आएंगे नजर !
(स्पोर्ट्स डेस्क): ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2024 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. हालांकि ऋषभ पंत आईपीएल के 17वें सीजन में विकेटकीपिंग का जिम्मा नहीं हैंडल करेंगे और वह बतौर बल्लेबाज ही दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. दिसबंर 2022 में हुए सड़क एक्सीडेंट के बाद से ही ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऋषभ पंत इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और चोटिल होने की वजह से वो पिछले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए. ऋषभ पंत को रिकवर होने में करीब 1.5 साल का वक्त लगा है. चोट की वजह से टीम इंडिया से बाह चल रहे पंत को हाल ही में बेंगलुरु के पास अलूर में अभ्यास मैच में खेलते देखा गया था। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है.
#IPL2024#IPL#BCCI#RishabhPant,







