मुजफ्फरनगर में ओबीसी समाज का सामाजिक सम्मेलन हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुजफ्फरनगर में मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में ओबीसी समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार मंत्री नरेंद्र कश्यप और कपिल देव अग्रवाल ने भी विचार रखे । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सामाजिक सम्मेलन की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हुई है और अगले 50 दिनों तक पूरे प्रदेश में ये सम्मेलन होंगे। ओबीसी सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में, अध्यक्षता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों और कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चे ने उत्तर प्रदेश में अपनी कार्यशैली व क्षमता से भारतीय जनता पार्टी की राजनैतिक क्षमता बढ़ाने में सफलता हासिल की है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतना अब हमारा लक्ष्य है, जिसे प्रदेश की सभी 80 सोटों को जीतकर हमें हर हाल में पूरा करना है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वह मुजफ्फरनगर के लिए बहुत कुछ करना चाहते है। उन्होंने जिले में बारात घर, विद्युत लाईट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए कई प्रस्ताव तैयार किए है। वह अपने बजट से यहां की जनता के लिए विकास कार्य कराएंगे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर ओबीसी समाज को लोगों को काफी सम्मान मिला है। पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में ओबीसी को आरक्षण दिया है। इससे पहले की सरकारों ने केवल अपमान किया है। नीट परीक्षा, केंद्रीय और सैनिक विद्यालयों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि प्रत्येक दशा में उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज के युवक-युवतियों को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ते हुए उनके भविष्य को स्वावलम्बी बनाने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ी, विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित लोगों को प्राप्त मूलभूत सेवाएं लोकसभा चुनावों में ओबीसी समाज के प्रति गहरी पैठ बना चुका है, इसलिए ओबीसी मोर्चा उप्र की सभी 80 सीटों को जीतने के लिए पूरे सामथ्र्य व शक्ति के साथ लोकसभा चुनाव को सुखद बनायेगा और तीसरी बार प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्णं योगदान देगा।
#Muzaffarnagarnews#UPNews#SanjeevBalyan#BJP,







