(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं.  बीसीसीआई ने बताया  कि बुमराह को वर्कलोड के चलते रेस्ट दिया गया है, जबकि केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. बुमराह फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।

 चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

#RanchiTest#INDvsENG4thTest#INDvsENG#BCCI#ICC#JaspritBumrah,