देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई बनभूलपुरा हिंसा के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. प्रशासन के मुताबिक अब बनभूलपुरा का जीवन पटरी पर धीरे-धीरे लौट रहा है. नैनीताल प्रशासन ने बनभूलपुरा से पूरी तरह कर्फ्यू तो हटा दिया है लेकिन अभी भी पुलिस, प्रशासन और फोर्स इलाके में तैनात है. पुलिस और प्रशासन की निगाहें अभी भी बनभूलपुरा हिंसा की जांच और हिंसा से जुड़े सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और फोटो पर टिकी है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले हैदराबाद के सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस जांच कर रही है कि वह कितनी रकम लेकर हल्द्वानी पहुंचा था। उसके पास यह पैसा कहां से आया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियो की जांच कराई जा रही है।
हैदराबाद के सलमान को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। उससे पुलिस ने कई प्रपत्र मांगे हैं। साथ ही पैसों का स्रोत भी पूछा है। उधर अन्य एजेंसी भी सलमान की जांच कर रही है।

17 फरवरी को सलमान खानने जो पोस्ट किया है, उसमें एक व्यक्ति भी उसके साथ में हैं और उसके हाथ में काले रंग का एक बैग है। 20 घंटे पहले नया पोस्ट अपलोड किया। इसमें वह बनभूलपुरा पहुंचकर कई महिलाओं को रुपये दे रहा है। बैग को एक छोटा बच्चा हाथ में उठाकर ले जा रहा है। सलमान की आइडी पर वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस हरकत में आई और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। बाद में उसे छोड़ दिया गया। सलमान खान नाम के युवक के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फालोअर्स हैं। इसने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 लोगों को फालो किया है। अब तक इंस्टाग्राम पर 823 पोस्ट अपलोड कर चुका है।

इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रहा है. युवक सहायता के नाम पर हिंसा प्रभावितों को रुपए बांट रहा है. हैरानी की बात यह है कि वीडियो बनाते हुए यह युवक हिंदू धर्म के खिलाफ लोगों को भड़काते हुए बोल रहा है कि मुस्लिमों की जिंदगी मौत के बाद शुरू होती है, इनकी जिंदगी मौत तक है. कुछ ऐसे शब्द भी कह रहा है, जो पुलिस को नागवार लगे. वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया और पूरी जानकारी ली गई.

हैदराबाद निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को रुपए बांटे. वीडियो में युवक लोगों से बातचीत में उनके लिए बड़े-बड़े काम करने की बात भी कह रहा है.

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि सलमान रुपये कहां से लाया। अगर वह हवाई सेवा से आया तो इतने रुपये कैसे ले आया। इस तरह के कई सवाल पूछे। फिलहाल सलमान वापस लौट गया है। रुपये बांटने के मामले की जांच की जा रही है।

#HaldwaniRiots#HaldwaniVoilence#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,,