अखिलेश यादव ने रालोद से गठबंधन टूटने पर कही ये बात !
मुज़फ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे । पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने रालोद से गठबंधन टूटने पर कहा कि हमनें उन्हें सात सीटें दी थीं, लेकिन भाजपा ने दो ही दी। चौधरी चरण सिंह से हमारा लगाव है। हम हर सदन में हैंडपंप चाहते थे, लेकिन उन्हें दो सीटें सात से ज्यादा लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत रत्न देकर वोट लेना चाहती है। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भारत रत्न देकर वोट लेना चाहती है।
सपा ने कैराना लोकसभा सीट से मुस्लिम और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से हरेंद्र मलिक को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतार कर जाट-मुस्लिम समीकरण बना दिया है। इकरा के टिकट के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। वहीं, अखिलेश द्वारा कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद भाजपा-बसपा और सपा में कांटे की टक्कर बन गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया कि भाजपा अपने सहयोगी दलों को दो-दो मंत्री बनाने का सपना दिखा रही है। मंत्री नहीं बनेंगे तो नाराज हो जाएंगे। ऐसे नाराज लोगों का सहयोग भी सपा लेगी। हमारे पास 63 सीटें है, जो भी आएगा, स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे। कांग्रेस की यात्रा आगरा आने तक विस्तृत कार्यक्रम आ जाएगा और वह उसमें शामिल होंगे। सान आंदोलन पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों का हक देना। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ चौधरी चरण सिंह और स्वामी नाथन को भारत रत्न दे रही है और दूसरी तरफ किसानों का उत्पीडऩ कर रही है। सिपाही भर्ती पर उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों के साथ गलत हुआ है।
#RLD#UPNews#Muzaffarnagarnews#AkhileshYadav#Election2024#LoksabhaElection2024,







