IND vs ENG: लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
(स्पोर्ट्स डेस्क): आज से रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा. भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव है। जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह आरसीबी के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू कराया जा रहा है। वह डेब्यू कैप पाने वाले भारत के 313वें खिलाड़ी हैं। रांची में आकाश दीप का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। आकाश ने अपने पांचवें और इंग्लिश पारी के 10वें ओवर में दो विकेट झटके थे। उन्होंने बेन डकेट को ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। फिर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को ओवर की चौथी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप खाता भी नहीं खोल सके। लंच तक 112 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. भारत के लिए तीन विकेट आकाश दीप ने और एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा ने झटका. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 42 गेंद में 42 और जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंद में 38 रन बनाए.
#INDvsENG4thTest#INDvsENG#BCCI#ICC#Teamindia,







