देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): इस साल यानी 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च (शुक्रवार) को मनाई जाएगी, महाशिवरात्रि के दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है. इस वर्ष 2024 में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च को रात 9 बजकर 58 मिनट पर आरंभ होगी और 9 मार्च को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. महाशिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इस तिथि पर भक्तों द्वारा महादेव और माता पार्वती का पूजन और व्रत किया जाता है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से साधक को सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं. ऐसे में भगवान शिव का प्रिय त्योहार महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को देश भर में मनाया जाएगा और देश भर के शिवालयों में भक्त भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त अगर कुछ विशेष उपाय को करें तो उसे भक्त को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और भक्त के घर में कभी भी दुख और दरिद्रता निवास नहीं करती है.  भगवान शिव को दूध व दूध से बनी चीज भी काफी प्रिय है. ऐसे में भक्त गरीब वर्ग के लोगों व साधु संतों को दूध और दूध से बनी चीज दान करें. इसके अलावा शिवलिंग पर भी दूध और दूध से बने पकवान अर्पित करें. इससे भी उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा.

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए प्रातः 05 बजे से लेकर 11 बजे तक का समय सबसे उत्तम माना गया है। शिव पुराण के अनुसार, सूर्यास्त के बाद शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस समय में सूर्य देव पूजा के साक्षी नहीं होते। ऐसे में व्यक्ति को जलाभिषेक का फल प्राप्त नहीं होता। महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान आप शिव जी के समक्ष घी का दीपक जला सकते हैं। ऐसा करना बहुत-ही माना जाता है। इससे भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और अपनी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। घी का दीपक शाम के समय जालना अधिक शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी प्रकार के संकट दूर हो सकते हैं। महाशिवरात्रि व्रत का भोजन सात्विक ही होना चाहिए, तभी आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सकता है।

भगवान शिव के इन मंत्रों का करें जाप

  • त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
  • ओम नम:शिवाय।
  • शंकराय नमः ।
  • ॐ महादेवाय नमः।
  • ॐ महेश्वराय नमः।
  • ॐ श्री रुद्राय नमः।
  • ॐ नील कंठाय नमः।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

  • बेलपत्र
  • भांग
  • धतूरा
  • दूध
  • गंगाजल
  • शमी के पत्ते
  • दूर्वा

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। खबर न्यू इंडिया इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

#Mahashivratri2024#Mahashivratri,