विधायक सविता कपूर ने विधायक निधि से राम विहार पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया उद्घाटन
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देहरादून कैंट विधानसभा में आज वार्ड 32 बल्लूपुर में कैंट विधायक सविता कपूर ने विधायक निधि के माध्यम से राम विहार पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा कि कैंट विधानसभा में लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं और आम जन को अधिक से अधिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता हैं।

जिसमें उपस्थित मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, पार्षद योगेंद्र नेगी, महामंत्री शेखर नौटियाल , ए के महाजन, मोंटू जी, कविता चौहान वं प्रमुख कार्यकर्ता आदि क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

#MLASavitaKapoor#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,







