Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ फिर लड़ेंगे अजय राय !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की संभावित लिस्ट सामने आई है. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है. यूपी में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीट मिली हैं, जिसके उम्मीदवारों का जल्द ही एलान हो सकता है. बीजेपी ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनावी मैदान में फिर से उतारा है. इसी क्रम में माना जा रहा है कि वाराणसी से कांग्रेस यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को टिकट देगी. अजय राय वारणसी से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें एक भी बार जीत नहीं मिली है. अजय राय को प्रधानमंत्री मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख से ज्यादा वोटों से हरा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से 2014 में कुल 5,81,022 वोट मिले थे जबकि अजय राय को सिर्फ 75,614 वोट ही मिल सके थे और वह तीसरे नंबर पर आए थे, दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल थे जिन्हें 2 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। इंडिया गठबंधन के साथ कांग्रेस इस बार प्रत्याशियों के चयन में बहुत सतर्कता बरत रही है। स्क्रीनिंग कमेटी के पास जिन सीटों पर तीन से चार नाम आए हैं। उन सभी सीटों पर बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रही है। कांग्रेस के एक बड़े नेता बताते हैं कि इस बार पार्टी जीत के साथ जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखेगी।
#UPPolitics#PMModi##LokSabhaChunav2024 #BJP#GujaratNews#Gujarat#Election2024#LokSabhaElection2024,







