IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, रोहित-यशस्वी ने दिलाई शानदार शुरुआत
(स्पोर्ट्स डेस्क) : धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड की टीम पर भारी पड़ा. कुलदीप यादव (5 विकट) और रविचंद्रन अश्विन (4 विकेट) के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ही सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 79 रन की पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर पवैलियन लौटे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने अच्छी शुरूआत की. दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. खासकर, इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों का कोई जवाब नहीं था. 175 रनों पर चौथा विकेट गवांने वाली अंग्रेज टीम के 8 बल्लेबाज 183 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए. जैक क्राउली ने 79 रनों की अच्छी इनिंग खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम बड़े-बड़े दावे करते हुए इंडिया आए थे. दावा था कि वे टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाले अंदाज में बैटिंग कर विरोधी टीम की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा देंगे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस दावे को हवा में उड़ा दिया. एक समय इंग्लैंड 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मज़बूत स्तिथि में था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बैटर्स को आयाराम-गयाराम बना दिया. नतीजा इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट महज 85 रन बनाने में गंवा दिए.
#INDvsENG#INDvsENG5thTest#BCCI#Teamindia#Testcricket#DharamsalaTest,






