मेरठ, खबर न्यू इंडिया ( न्यूज़ डेस्क )। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन निवासी जमालुद्दीन उर्फ जैद भाजपा नेता हैं। उनकी जाटव गेट पर टेलर की दुकान है। सुबह वह काम पर चले गए थे। दोपहर को तीनों बच्चे ट्यूशन गए थे। तब उनकी पत्नी फरजाना घर में अकेली थीं। शाम करीब पांच बजे बच्चे ट्यूशन से लौटे तो फरजाना का शव घर में पड़ा था। बेड पर कपड़े बिखरे हुए थे। बच्चे तुरंत पास में रहने वाले मौसा शहजाद को बुला लाए। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई। जमालुद्दीन को भी फोन कर बुला लिया। मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।