खबर न्यू इंडिया ( न्यूज़ डेस्क ): हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने सीधे आलिया का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका यह निशाना आलिया पर ही था। कंगना रनौत ने पापा की परी लिखते हुए कहा था कि इस शुक्रवार को बॉक्स आफिस पर 200 करोड़ रुपये जलकर खाक हो जाएंगे। एक पापा की परी अपने पास एक ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है। क्योंकि पापा को यह साबित करना है कि यह रॉम कॉम बिंबोएक्टिंग भी कर सकती हैं। आलिया भट्ट ने कंगना रनौत की इस पोस्ट पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। कोलकाता में गंगूबाई काठियावाड़ी के गीत जान की लॉन्चिंग के दौरान आलिया भट्ट से कंगना रनौत की उन पर की गई टिप्पणी पर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कंगना को भगवत गीता का ज्ञान दे डाला। आलिया भट्ट ने कहा कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि कुछ न करना भी बहुत कुछ करने के बराबर है। बस मैं यही कहना चाहती हूं। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट माफिया क्वीन बनी हैं।आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी अहम भूमिका में हैं।