रोहित के बाद ऋषभ पंत नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार !
स्पोर्ट्स ( न्यूज़ डेस्क ): रोहित शर्मा टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो पहले से ही कप्तान थे, लेकिन अब उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी भी मिल गई है. लेकिन एक वजह ऐसी है जो हिटमैन रोहित शर्मा को जल्द मायूस कर सकती है. बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण रोहित शर्मा ज्यादा दिन भारत के टेस्ट कप्तान बने नहीं रह सकते. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो रोहित शर्मा के बाद नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है. ऋषभ पंत ही वह स्टार खिलाड़ी है, जो नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टेस्ट सीरीज में केपटाउन की मुश्किल पिच पर शतक ठोकर ऋषभ पंत ने ये दिखा दिया था कि वह अलग मिट्टी के बने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के आक्रामक तेवर देखने को मिले थे. फैंस को ऋषभ पंत का यह अंदाज पसंद आया, जिसके बाद उन्हें नया टेस्ट कप्तान बनाने की मांग होने लगी. ऐसे में ऋषभ पंत को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हैं.
indiacricket,Bcci,teamindia,t20,rohitsharma,viratkohli,cricketnews,,







