लखनऊ  ( न्यूज़ डेस्क ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे प्रदेश में 'गोमाता' को कटने नहीं देंगे। न तो अवैध बूचड़खानों को चलने देंगे। मुख्यमंत्री ने चुनावी व्यस्तता के बीच साथ कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। 'छुट्टा जानवरों (आवारा पशु ) से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम अन्नदाताओं की फसलों को नष्ट नहीं होने देंगे। इसके लिए भाजपा सरकार ने काफी काम किया है। हमारे पास कुछ अच्छे मॉडल्स भी हैं। हम उन्हें जल्द ही लागू करने जा रहे हैं। 10 मार्च के बाद इस दिशा में कार्य प्रारंभ होगा, जिनमें एक कार्य बड़े-बड़े गोशालाओं के निर्माण का भी है। चौथे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद योगी आश्वस्त दिखे। इससे जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। मुझे विश्वास है कि जनता हमारे कार्यों का मूल्यांकन करेगी और फिर से भाजपा को प्रचंड बहुमत देगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।' आगे उन्होंने कहा कि जनता सपा, बसपा और कांग्रेस के कारनामों को जानती है। उन्हें इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

khabarnewindia,uttarakhandbjp,cmdhami,uttarakhandcongress,election2022,,,