देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एवं निर्देशक राज सांडिल्य ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभी कलाकारों से प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखण्ड को बेहतर फ़िल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं। फ़िल्मकारों के लिए प्रदेश में नई फ़िल्म नीति तैयार की गई है, निश्चित तौर पर राज्य में फ़िल्मों की शूटिंग में वृद्धि से स्थानीय लोगों को रोज़गार के नये अवसर प्राप्त होंगे।

 

#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia#Bollywoodnews#RajkummarRao#triptidimri#That videoofVickyVidya,