काशीपुर,देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में 325वें खालसा साजना दिवस को समर्पित "गुरूमत संत समागम" कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित लंगर में प्रसाद वितरण भी किया। 

https://khabarnewindia.com/images/51YK00.jpg

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की सिख गुरुओं ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर भारत को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया। गुरुओं का त्याग, बलिदान और साधना हम सभी के लिए अनुकरणीय है।  खालसा पंथ ने मातृभूमि की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। खालसा पंथ देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु कृपा से निकला हुआ प्रकाश पुंज है, जो हमारे लिए सदैव धर्म व सत्य का मार्ग प्रशस्त करता है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिख खालसा पंथ की स्थापना के 325 वें स्मरण दिवस पर संत समागम हो रहा है. ये बहुत ऐतिहासिक है. इस प्रकार के समागम से पता चलता है कि हमारे सिख गुरुओं के द्वारा भारत के गुरुओं के द्वारा किस तरह अपने पंथ की तथा देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया गया. अपने जीवन को लगाया तभी वह महान हुए. उन सब का स्मरण आने वाली पीढ़ियां करें उसके लिए इस प्रकार के संत समागम भावी विरासत को सौंपने के लिए सबसे अच्छा माध्यम हैं.

#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,