उत्तराखण्ड के नए गृह सचिव होंगे दिलीप जावलकर
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखण्ड के नए गृह सचिव होंगे ईएएस दिलीप जावलकर, उत्तराखंड शासन के अपर सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 कर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी तत्संबंधी आदेश जारी किया गया है। इससे पूर्व, राज्य में गृह सचिव के रूप में नियुक्त शैलेश बगौली मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में भी कार्यरत थे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश जारी किया था। इसके अलावा मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटा दिया था। इसके बाद नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। जिसके बाद आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया।
#DilipJawalkar#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,







