खाता फ्रीज होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के राहुल गाँधी, 2 रुपये नहीं हमारे पास, टिकट लेना मुश्किल !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने दावा कर दिया कि देश में लोकतंत्र नहीं है. दुनिया सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने की बात झूठी है. भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास 2 रुपये नहीं है कि वह नेताओं की मदद कर सके. यहां तक कि टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं हैं. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश का हरेक नागरिक चुनाव में भाग लेने के लिए उत्सुक है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है. साथ ही यह भी जरूरी है कि सभी दल के लिए समान अवसर उपलब्ध हो. समान संसाधन हों. ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका संसाधनों पर एकाधिकार हो. उन्होंने कहा कि ये नहीं कि सत्ताधारी दल का संवैधानिक और न्यायिक संस्था, चुनाव आयोग समेत दूसरे संस्थानों पर किसी भी तरह का नियंत्रण हो. दुर्भाग्य से पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर जो तथ्य आए वो चिंताजनक और शर्मनाक है. क्योंकि इससे देश की छवि को ठेस पहुंची है.
कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सील करने के मामले में सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस का सवाल नहीं, बल्कि सवाल लोकतंत्र का है. इससे पहले खरगे ने कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव करने वाली संस्थाओं को यह देखना चाहिए. यदि चुनाव के लिए समान अवसर और मौके नहीं होंगे तो फिर निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव होगा. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि जो मुद्दा हमने उठाया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, ‘यह मुद्दा सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. जनता के द्वारा दिए गए पैसे हमसे लूटे जा रहे हैं. विपक्ष पर हमला हो रहा है. विपक्ष की मुख्य पार्टी के खाते सीज कर दिए गए हैं. यह अलोकतांत्रिक है.’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। हम कोई प्रचार नहीं कर सकते, हम अपने कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं कर सकते, हम अपने उम्मीदवारों का समर्थन नहीं कर सकते। हमारे लोग हवाई जहाज तो छोड़िए, रेलवे की यात्रा के लिए भी टिकट नहीं खरीद सकते। यह चुनाव से दो महीने पहले किया गया। एक नोटिस 90 के दशक से आया, दूसरा 6-7 साल पहले; कुल राशि 14 लाख रुपये और सजा हमारी पूरी वित्तीय पहचान। चुनाव आयोग ने भी कुछ नहीं कहा। यहां कोई लोकतंत्र नहीं है। पहले से ही चुनाव लड़ने की हमारी क्षमता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हम पहले ही एक महीना खो चुके हैं। राहुल ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाए जाने की कार्रवाई है। ऐसा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं। यह विचार कि भारत लोकतंत्र है, एक झूठ है। आज भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है। यह विचार कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, एक झूठ है। भारत के 20% लोग हमारे लिए वोट करते हैं और फिलहाल हम किसी भी चीज के लिए 2 रुपये का भुगतान नहीं कर सकते। यह चुनाव में हमें पंगु बनाने के लिए रचा गया है।
#CongressBankAccounts#LokSabhaAssemblyElection2024 #RahulGandhionAccountFreeze#RahulGandhi#LokSabhaElection2024 ,







