दिल्ली, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की तबियत ख़राब हो गयी हैं, आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल का वजन तेजी से गिर रहा है। गिरफ्तारी के बाद से अबतक साढ़े चार किलो वजन कम हुआ है। तेजी से गिरते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है। हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक अरविंद केजरीवाल बिलकुल ठीक हैं। जेल के डॉक्टरों ने ऐसी कोई चिंता जाहिर नहीं की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद केजरीवाल ईडी हिरासत में रहे और फिर उन्हें  कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है.  

#ArvindKejriwalHealth#ArvindKejriwalEDCustody#DelhiExcisePolicy#ArvindKejriwalNews#ArvindKejriwal#DelhiLiquorScam#ED,