RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से रौंदा
(स्पोर्ट्स डेस्क) : आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 3 मैच में 4 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर, आरसीबी के 4 मैच में 2 ही अंक हैं. टीम नौवें स्थान पर ही है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 181 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की पारी 153 रन पर सिमट गई। मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट झटके। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच जिताया था। बेंगलुरु की यह चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, लखनऊ की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है। 182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने लगातार विकेट गंवाए. उसके किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेले. इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 29 और विराट कोहली ने 22 रन बनाए. फाफ डुप्लेसिस ने 19, मोहम्मद सिराज ने 12 और अनुज रावत ने 11 रन बनाए. कैमरन ग्रीन 9 और दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल पाए. इस सीजन घर पर आरसीबी की यह तीसरी हार है. वहीं लखनऊ की दूसरी जीत है.
#IndianPremierLeague#IPL2024#IPL#BCCI#Cricketnews#RCBvsLSG,







