हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पूर्व सीएम और हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को लक्सर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों ऐथल, डुंगरपुर, सेठपुर, सिघडू और चिड़ियापुर में मेगा रोड शो किया। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की विशाल संख्या में अपने परिवारजनों को देखकर मन अभिभूत हुआ। बड़ी संख्या में पधारे पृथक-पृथक समुदाय के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की मेरे एक आह्वान पर आपने हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर मेरा समर्थन किया है। आपका यह विश्वास और स्नेह देखकर एक अलग ऊर्जा महसूस होती है और यही मेरी ताकत भी है। जनाधार देख मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम लोकसभा हरिद्वार 5 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 400 पार के लक्ष्य को हकीकत में बदलेंगे।

#BJP4UK#PMOIndia#BJPHaridwar#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection ,