सीएम धामी ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ रंग और गुलाल लगाकर खेली होली
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रंगोत्सव के महापर्व होली के पावन अवसर पर शासकीय आवास पर पधारे भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं, नन्हे मुन्ने बच्चों एवं देवतुल्य जनता के साथ रंग और गुलाल लगाकर होली खेली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस शुभ अवसर पर परम पिता परमेश्वर से सभी लोगों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सीएम होली गीत गुनगुनाते हुए खुद भी झूमने लगे. सीएम धामी इस दौरान वहां आए बच्चों को होली की बधाई देते दिखे. लोगों ने सीएम धामी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. काफी देर तक मुख्यमंत्री आवास में होली के रंग खेले जाते रहे.
#Holi2024#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,,







