देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड में रंगों के पर्व होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर हर्ष और उल्लास के महापर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस दौरान सीएम धामी ने क्षेत्रीय लोक गीत पर नृत्य किया. राजभवन में सीएम धामी ने राज्यपाल के साथ बेड़ू पाको बारा मासा गाना गाया.
 

#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,