हरिद्वार से बसपा लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने छोड़ी पार्टी, त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए करेंगी प्रचार !
हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरिद्वार में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा हैं कुछ दिन पहले बसपा में शामिल हुई भावना पांडे ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दी है. होली पर बीजेपी प्रत्याशी से मिलकर भावना ने बसपा छोड़ने का फैसला लिया. वही भावना पांडेय ने बताया कि वह अब लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाए भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए प्रचार करेंगी। सोमवार को भावना पांडे द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की गई. सूत्रों के अनुसार वह आज भाजपा भी ज्वाइन कर सकती हैं.
#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024#BhavnaPandey#Trivendrasinghrawat#Haridwarnews,







