अल्मोड़ा/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अल्मोड़ा लोकसभा के गरूड़ पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी मेलाडूंगरी हैलीपैड से कार में सवार होकर रामलीला मैदान के लिए निकले। इसके बाद सीएम धामी ने रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।

वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व में तीसरी आर्थिक महाशक्ति और विकसित देश बनाने के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने जनता से प्रधामनंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को विजयी बनाने की भी अपील की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा की जनसभा में बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति, बुजुर्गों व युवा साथियों से मिले प्रेम, स्नेह एवं समर्थन से अभिभूत हूँ। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करने से पहले रोड शो निकाला, रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके बाद रामलीला मैदान में धामी ने एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दस साल का कार्यकान ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान केन्द्र सरकार ने बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews,