देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिटी हॉस्पिटल एवं गाइडेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट के सहयोग से देहरादून के सीमाद्वार में रविवार प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ dr. Amit Kansal , नेत्र रोग विशेषज्ञ dr Rajesh tiwari, मनोरोगी विशेषज्ञ col Karike R.singh एवम होम्योपैथिक डॉक्टर  Dr depali kansal उपस्थित रहे। 150 से  200 लोगो ने निशुल्क हेल्थ कैंप का लाभ उठाया। 
 हेल्थ कैंप में मुख्य अतिथि थाना वसंत विहार से अधीक्षक शशि पुरोहित रही। कैंप में आचार्य सुशांत राज, रमनप्रीत कौर (अध्यक्ष), कुंवरदीप,  विनोद रावत, अरूण ठाकुर, मिनी चावला ,  अंजु भरतरी,  पियूष शर्मा , प्रोमिला गौड़ आदि मौजूद रहे।

#Dehradunnews #Uttarakhandnews,