Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में उत्साह
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, चारधाम यात्रा के लिए इस बार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। सात दिन में पंजीकरण की संख्या 11 लाख से अधिक पहुंच गई, जबकि पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमने चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों का ही परिणाम है कि पहले पांच दिनों में 11 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह आंकड़ा आने वाले समय में और तेजी से बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पिछले दो साल में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसकी तस्दीक पंजीकरण के आंकड़े कर रहे हैं।
#Chardham Yatra 2024,







