देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : अब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू और पूर्व मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस अवसर पर अनुकृति गुसाईं ने कहा की विकसित उत्तराखंड का सपना हम सबका है उसे पीएम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी पूरा कर रहे हैं । मुझे विश्वास है कि वोकल फोर लोकल की नीति पर चलकर हमे इस दशक को उत्तराखंड का बनाना है, युवाओं का बनाना है। जिसके लिए हमे मोदी और धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में काम करना है । हाल ही में अनुकृति ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करने वाले लोगों को पार्टी में सदस्यता दिलवाई गई है. जहां तक बात किसी जांच की है तो वो कानूनी प्रक्रिया है और कानून इस पर अपना काम करेगा.

#Anukriti Gusain Joins BJP #Dehradunnews #Uttarakhandnews,