अलीगढ़ में बोले पीएम मोदी, - आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधे-राधे के साथ जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार अलीगढ़ आया था तो मैंने आपसे अनुरोध किया था कि कांग्रेस-सपा की परिवादवाद की फैक्ट्री पर अलीगढ़ का ताला लगा दो, आप लोगों ने मेरा अनुरोध स्वीकार कर उस पर ऐसा ताला लगाया आज तक उसे खोलने वाली चाबी नहीं मिल पा रही है । अच्छे भविष्य और विकसित भारत बनाने की चाबी भी आपके पास है। आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है..
उन्होंने कहा कि अब देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, परिवारवाद वाली राजनीति से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है, इसके लिए एक बार फिर जरूरी है मोदी सरकार, इसके लिए आपको अलीगढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम को, हाथरस में अनूप वाल्मीकि को प्रचंड बहुमत से जिताना होगा । आप सतीश गौतम या अनूप वाल्मीकि के लिए जो कमल का बटन दबाएंगे, वह मोदी के लिए जाएगा। मैं मोदी के लिए वोट मांगने आया हूं। फसल काटने का समय चल रहा है मेरा आपसे अनुरोध है कि आप लोग प्रातः काल जलपान से पहले मतदान करें। आपका एक-एक वोट का बहुत महत्व है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पहले आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी शान से जीते थे और हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे. अब इन सब पर फुल स्टॉप लग गया है. कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. पहले अलीगढ़ में भी आए दिन कर्फ्यू लगता था. शादी की तारीख तय करनी हो तो लोग पूछते थे कहीं दंगा न हो जाए. कहीं और करेंगे. ये हाल बंद हो गया. ये योगी जी ने किया है. दंगे, हत्या, गैंगवॉर, फिरौती ये सब तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था. यही उनकी पहचान थी और उसी से राजनीति चलती थी. योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़े. कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की. मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान कभी कुछ नहीं किया. जब मैं पसमांदा मुसलमानों के मुसीबत की चर्चा करता हूं तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं. क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई है, पसमांदा मुसलमानों को उनकी हालत पर जीने के लिए इन लोगों ने मजबूर कर दिया है.
हले मुस्लिम माता-बहन अकेली हज करने नहीं जा सकती थीं। अब मुस्लिम माता-बहन अकेली हज जा सकती हैं। वह सब मुझे आशीर्वाद दे रही है। सपा-कांग्रेस सरकार में पूरा पैसा देकर गरीब को राशन नहीं मिलता था। अब अलीगढ़-हाथरस में लाखों गरीबों को मुफ्त में पूरा राशन मिल रहा है। अलीगढ़-हाथरस के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल रही है। अब मोदी की गारंटी है, देश के हर परिवार में आपके घर में जो बुजुर्ग माता-पिता है या अन्य बुजुर्ग हैं। इसके लिए मोदी ने गारंटी ली है कि आपके परिवार के 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था यह बेटा करेगा।
#PM Modi Aligarh Rally #UPNews# PM Modi #Election2024 #LokSabhaElection #LokSabhaElection2024,







